वैदिक वाटिका से निकली कलश यात्रा

विश्व और देश कल्याण की भावना को लेकर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े द्वारा पुण्य कार्य की शुरुआत ब्रहम्मलीन संत देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ के कृपा पात्र संत श्री केशव गिरी जी महाराज के सानिध्य में 12 से 14 जुलाई तक “श्री महारुद्र यज्ञ” शिवलिंग निर्माण एवं “शिव महापुराण कथा सत्संग” का आयोजन किया जा रहा है।

इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 11 जुलाई दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे मंत्रोच्चार एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार वैदिक वाटिका से कलश यात्रा निकाली गई जो विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए सिर पर कलश लेकर हर हर महादेव के जय घोष के साथ यज्ञ स्थल तक पैदल चलीं, इस आध्यात्मिक यात्रा में गुड्डू वानखेड़े ने सर पर शिव पुराण रखी एवं सांसद वानखेड़े ने स्वयं सिर पर कलश रखकर श्रद्धालुओं के साथ हर हर महोदव घर घर महादेव के जयघोष लगाए। कलश यात्रा का समापन यज्ञ स्थल पर कलशों का पूजन-अर्चन एवं मंत्रों के साथ किया गया । संत श्री केशव गिरी जी महाराज के नेतृत्व में उपस्थित पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों और सनातन परंपराओं के अनुसार पूजा संपन्न कराई गई।

तत्पश्चात श्री केशव गिरी जी महाराज गुड्डू वानखेड़े एवं लता वानखेड़े को मंच पर ले जाकर व्यास पीठ का पूजन कराया और समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं को अपनी अमृतवाणी से संक्षिप्त में भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शंकर की पूजा देवताओं ने भी की है, इसका उदाहरण रामायण में मिलता है जब भगवान राम लंका पर विजय करने जा रहे थे, तो उन्होंने पार्थिव शिवलिंग की स्थापना की थी इसी प्रकार हनुमान जी महाराज ने भी भगवान शिव की पूजा की है और सावन के माह में भगवान शिव की पूजा का बड़ा महत्व है क्योंकि यह माह भगवान शिव का प्रिय माह है इसलिए कल से प्रातः 8:00 बजे से रुद्री निर्माण प्रारंभ हो जाएगा, इसलिए सब लोग परिवार सहित आए और रुद्री निर्माण करें और शिव महापुराण की कथा का श्रवण करें और पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक करें।

उल्लेखनीय है कि शनिवार 12 जुलाई को सुबह 8 बजे से यज्ञ स्थल पर रुद्री निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसमें क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या आम, क्या खास, सभी एक छत के नीचे बैठकर वैदिक पद्दति से लगातार तीन दिनों तक असंख्य रुद्री निर्माण करेंगे, और प्रतिदिन बनने वाली रूदियों का पंडित केशव गिरी जी महाराज द्वारा अभिषेक पूजन कराया जाएगा उसके पश्चात उन्हें नदी के प्रवाहित जल में विसर्जित किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर में शिव महापुराण कथा की अमृतवर्षा भी संत केशव गिरी जी महाराज जी की मधुर वाणी द्वारा की जाएगी।

इस तीन दिवसीय आयोजन मे श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने की दृष्टि से सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े द्वारा यज्ञ स्थल पर ही पूजन सामग्री, बेलपत्र, गंगाजल आदि की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

सागर सांसद द्वारा आयोजित मकरोनिया स्थित वैदिक वाटिका में महारुद्र यज्ञ एवं शिव महापुराण कथा के पहले दिन मध्‍यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री माननीय श्री राकेश सिंह जी व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत जी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित होकर कथा का श्रवण करेंगे।

 


कलश यात्रा में मुख्य रूप आशालता सिलाकारी, शारदा खटीक, मीनाक्षी गौतम, सरोज दक्ष, कविता लारिया, प्रतिभा तिवारी, बेबी ठाकुर, जयंती मौर्य, रंजना तिवारी, मोनिका प्रजापति, दीपिका मालवीय, नीलम भट्ट, श्‍वेता राजौरिया, नमिता वानखेड़े, शुभि, हरिराम सिंह, रामेश्‍वर नामदेव, निकेश गुप्‍ता, उमेश सिंह केवलारी, नंदू वाल्मिकी, सचिन तिवारी, रूपेश जडिया, चन्‍द्रभान कुमी, बलराम तिवारी, हल्‍ले पटेल, हरिहर मिश्रा, सुनील मामा, बालकृष्‍ण तिवारी, सहित बड़ी संख्‍या में धर्मप्रमी बंधु उपस्थित रहे।