मानसून सत्र में शिष्टाचार भेंट

सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने मानसून सत्र के पहले दिन संसद पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की।

     इस मुलाकात के दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री जी से देशहित जनहित और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की और राष्ट्र निर्माण में उनके अनुभव और मार्गदर्शन से प्रेरणा ली, साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सत्र की कार्यवाही, संसदीय परंपराओं और आगामी विषयों पर चर्चा करते हुए उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। अध्यक्ष ओम बिरला के अनुभवों और विचारों से डॉ. वानखेड़े को महत्वपूर्ण प्रेरणा मिली, जिससे वे आगामी सत्र में जनहित से जुड़े विषयों को अधिक प्रभावी ढंग से उठाने में सहायक होगा, जो ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं और किसानों की समस्याओं को सशक्त ढंग से संसद में उठाने में सहायक सिद्ध होगा।


इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह, सांसद आशीष दि्वेदी एवं सांसद आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।