◽️लता वानखेड़े के नाम पीएम मोदी का पत्र.

लता वानखेड़े जी पंचायत से पार्लियामेंट तक सार्वजनिक जीवन में आपकी यात्रा हमारे जीवंत लोकतंत्र के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की महत्त्वपूर्ण उदहारण है. यह आपका पहला लोकसभा चुनाव है लेकिन जनसेवा के लिए लगभग तीन दशकों का अनुभव संपूर्ण देश की नारी शक्ति के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में, मैंने आपको महिला अधिकारों के लिए कई अहम कार्यों को अंजाम देते देखा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि संसदीय क्षेत्र सागर की जनता आपको अपना प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ज़रूर देगी ताकि आप हमारे लोकतंत्र के मंदिर में उनकी आवाज़ बन सकें.

मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगी और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे.

आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है, यह चुनाव पांच छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है. पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है.

भाजपा को मिलने वाला हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है. चुनाव के पहले दो चरणों के उत्साहजनक रुझान बताते हैं कि भारत की जनता इस चुनाव में हमारे इस विजन को समर्थन देने का मन बनाकर आगे बढ़ रही है.

इसके अलावा, मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और उसके इंडी अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरुक करने का आग्रह करता हूँ. उनका इरादा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है. वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोटबैंक को देने पर तुले हुए हैं. कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे ‘विरासत कर’ जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे, इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा.

इन दिनों गर्मियां काफी बढ़ गई हैं और इनसे लोगों को होने वाली असुविधाओं से मैं अवगत हूँ, मगर यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वे धूप तेज होने से पहले, सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कर आएं.

यह जरूरी है कि हमारे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकलकर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें. बूथ जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित करें. संसदीय क्षेत्र में जीतने के लिए जरूरी है कि हम हर एक बूथ पर जीत सुनिश्चित करें. साथ ही आप सबके बीच, मैं पार्टी के साथी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी और अपने आस पास के लोगों की सेहत का भी ख्याल रखें.

मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है. 

आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं. जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने बताया की यह शुभकामना पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सागर लोकसभा प्रत्याशी डॉ.लता वानखेड़े के लिए प्रेषित किया गया पत्र प्राप्ति उपरांत श्रीमती लता वानखेड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.