मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मांग उठाई कि सागर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए पुलिस थानों की संख्या में वृद्धि की जानी चाहिए।
विधायक जैन ने कहा कि क्षेत्र में जनसंख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से नए पुलिस थानों की स्थापना नहीं की गई है। इससे कानून व्यवस्था पर दबाव बढ़ता जा रहा है और नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।
इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सागर क्षेत्र में वर्तमान में 5 थाने, 1 पुलिस चौकी और 1 सहायता केंद्र संचालित हैं, और मौजूदा बल से कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखा जा रहा है, हम थानों की संख्या बढ़ाने पर विचार करेंगे ।
