सागर : कनेरादेव के पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण

सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित हो रहे बीड़ी अस्पताल कनेरा देव चौराहा पर पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी द्वारा तिली राजघाट चौराहे से धर्म श्री चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं इस पुल का निर्माण किया जा रहा है, निर्माण के लिए एजेंसी द्वारा पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था जिस पर विधायक जैन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल ठेकेदार को पुल पर छोटे वाहन निकलने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश के पूर्व किसी भी स्थिति में इस काम को पूर्ण करना है इसलिए दो शिफ्ट में काम करें और यह कार्य अविलंब पूरा करें ।

इस अवसर पर एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक भी मौजूद थे।