सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सोमवार को संजय ड्राइव मुख्य मार्ग में पौधारोपण किया और नगर में मुख्य मार्गों पर वृहद पौधारोपण करने के अभियान का शुभारंभ किया ।
उल्लेखनीय की नगर में सभी मुख्य मार्गों पर पूरी लंबाई के साथ पौधे लगाने के निर्देश विधायक जैन द्वारा दिए गए हैं आज इसका शुभारंभ संजय ड्राइव से किया गया अब सभी मुख्य मार्गों पर जहां-जहां जगह उपलब्ध है वहां पर अच्छी ऊंचाई के पौधे लगाए जाएंगे ।
इस अवसर पर उन्होंने पार्क का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार मुख्य रूप से मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने नगर निगम अधिकारियों को पार्क की नियमित साफ-सफाई, रखरखाव और सुरक्षा के लिए चौकीदार की नियुक्ति के निर्देश दिए। साथ ही पार्क की सुरक्षा के लिए रिवॉल्विंग गेट लगाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा।
जनभागीदारी से हरियाली और सुरक्षा की पहल
विधायक जैन ने कहा कि शहर के उद्यानों को हरा-भरा एवं व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम और जनसहयोग से मिलकर लगातार कार्य किया जा रहा है। उनका उद्देश्य है कि नागरिकों को एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित पार्किंग क्षेत्र मिले।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, अमित बैसाखिया, नितिन सोनी, प्रासुख जैन, आकाश तिवारी, राहुल वैद्य, बालकिशन सोनी, सुमित यादव, शिवम सिंह ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
