जनहित को समर्पित रहेगा जन्मदिन

सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के जन्मदिवस उपलक्ष्य में 16 जुलाई 2025 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

◾️ सुबह 8 से 12 बजे तक निज निवास धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड सागर में पार्थिक शिवलिंग निर्माण

◾️सुबह 10.00 बजे से निज निवास पर ही रक्तदान शिविर का आयोजिन किया गया है।

◾️दोपहर 1.30 बजे सिटी फॉरेस्ट, मंगलगिरी पहाड़ी पर वृहद स्तर पर पौधारोपण ।

◾️ दोपहर 2 बजे से जिला चिकित्सालय सागर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

◾️2.30 बजे बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में खिचड़ी वितरण

◾️दोपहर 3.00 बजे खेल परिसर सागर में खिलाड़ियो से भेटवार्ता

◾️ सायं 5 बजे वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ भोजन

◾️सायं 5.30 बजे अंध मूक बधिर शाला पंडापुरा, बाघराज वार्ड सागर में बच्चों के साथ कार्यक्रम।