गंगा आरती में शामिल हुए कोलकाता से आए श्रृद्धालु

लाखा बंजारा झील किनारे चकराघाट पर की जा रही गंगा आरती में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को कलकत्ता के निवासी दम्पति हरनाम सिंह एवं श्रीमती मीरा सिंह के साथ जयवंत सिंह ठाकुर ने गंगा आरती में शामिल होकर मुख्य यजमान बनकर पूजन किया।

गंगा आरती के दौरान फीचर फ़िल्म निर्माताओं ने आरती में शामिल होकर पूजन किया और गंगा आरती को अपने कैमरों में शूट किया। उन्होंने कहा की बुंदेलखंड को प्रदर्शित करती इस फीचर फ़िल्म में लाखा बंजारा झील और सागर की गंगा आरती मुख्य रूप से प्रदर्शित की जायेगी। सभी नागरिक और श्रद्धालुगणों ने उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लिया।

सागर की पहचान ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में प्रत्येक सोमवार को लाखा बंजारा झील किनारे चकराघाट पर आयोजित की जा रही गंगा आरती में बड़ी संख्या में विभिन्न वार्डों के नागरिक महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग श्रद्धा के साथ शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।

लाखा बंजारा झील के सौन्दर्य में गंगा आरती चार चांद लगा रही है, नागरिकों की भक्ति एवं श्रद्धा के आकर्षण का केंद्र बन चुकी गंगा आरती में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आ रहे नागरिक झील का सौन्दर्य देखकर प्रसन्नता से ओतप्रोत होते हैं। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा चकराघाट पर किए गये सौन्दर्यीकरण के कार्यों के कारण यह ऐतिहासिक स्थल नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।