बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

कई मंडलो में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है एवं कुछ नए मंडलों का गठन हुआ है जिनमें हमारे नए मंडल अध्यक्ष चुन कर आए हैं जिन्हें अब वरिष्ठों के संघर्ष की विरासत को आगे लेकर जाना है। कई पीढ़ियों के संघर्ष और परिश्रम से आज भारतीय जनता पार्टी सफ़लता के शिखर पर पहुंची है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेही और ज्यादा हो जाती है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हम विचारधारा के साथ पंचनिष्ठाओं के साथ हमारे प्रधानमंत्री जी के दिए हुए पंच प्रण के लिए सतत रूप से काम करना है ।

यह बात सांसद लता वानखेड़े ने सागर में आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। 

बैठक को जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,वरिष्ठ विधायक इंजी.प्रदीप लारिया,प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल,सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार,एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम प्रभारी यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य शैलेष केशरवानी, बुद्धीजीवी प्रकोष्‍ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्‍यासी, पूर्व विधायक नाराण प्रसाद कबीरपंथी, पूर्व जिला अध्‍यक्ष हरिराम सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्‍यक्ष ज्‍योति दुबे मंचासीन रहीं ।

सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश की दिशा और दशा को बदलकर विश्व के क्षितिज पर हिंदुस्तान को नामांकित किया है वो हम सबके लिए बहुत बड़ी गौरव गाथा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव में पहलगाम का मास्टर माइंड और 3 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। जी-7 में भारत को आमंत्रित किया गया है, यह भारत की दुनिया में बढ़ती ताकत और प्रासंगिकता को सिद्ध करता है, यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जनता के हितों में संचालित उल्लेखनीय कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से और अधिक प्रचार-प्रसार करना है। हमें संगठन के कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर आयोजित कर जनता की सेवा में भी हमेशा तत्पर रहकर कार्य करना है।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि मंडलों में सुव्यवस्थित पार्टी कार्यालय प्रारंभ किए जाएँ जिनमें मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं व आमजनों से मिलने का समय निश्चित करें एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से निरन्तर सम्वाद स्थापित कर अनुशासन के साथ सामूहिक रूप से कार्य करें। साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा मंडल स्तर पर आयोजित की जाएं। जिनमें आमजन की भागीदारी हो।13 से 15 अगस्त तक घरों और दुकानों पर पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा फहराएं। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम के स्मारकों, सेनानियों के प्रतिमा स्थल आदि पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएं तथा युद्धवीरों, शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करें। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को जिला स्तर पर विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस निकाला जाएगा एवं विभाजन की विभीषिका को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर पितृ पुरुष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। उन्होंने कहा कि ये वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष है। उनकी पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल ने मन की बात कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की।सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार ने सोशल मीडिया से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम प्रभारी यश अग्रवाल ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में लगभग 174000 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

बैठक का संचालन जिला उपाध्‍यक्ष लक्ष्‍मण सिंह ने किया एवं आभार जिला उपाध्‍यक्ष चैन सिंह ने व्‍यक्‍त किया‍। बैठक में ,जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष,प्रकोष्ठ संयोजक एवं प्रदेश सह संयोजक उपस्थित रहें।