संसदीय क्षेत्र सागर से लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के समर्थन में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ, शनिवार को संत रविदास वार्ड में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया.
जनसंपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी भारी वोटों से जीत दर्ज करेगी एवं केन्द्र में अपनी सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की जन जन को बांटने वाली नीतियों का कड़ा विरोध किया एवं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं पर दिए गए अशोभनीय तथा आपत्तिजनक बयान पर आपत्ति दर्ज की. महापौर श्रीमती तिवारी ने जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों से निवेदन किया कि वह भी आगामी 7 मई को वोट देने अवश्य जाएं एवं भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के बटन को दबाकर अपना आशीर्वाद मोदी जी को प्रदान करें.
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि जनता का उत्साह और आशीर्वाद हमारे अंदर नई ऊर्जा भर देता है. उन्होंने जनता से निवेदन किया कि आप अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें ताकि हम इसी शक्ति के साथ आपकी सेवा कर सकें.
इस दौरान महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं डॉ. सुशील तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का, अशोक तिवारी, भानु राजपूत, शैलेंद्र तिवारी, नत्थू दाऊ, अंकित विश्वकर्मा के निवास पर स्वागत किया गया एवं वार्डवासियों द्वारा पुष्पवर्षा की गई.
जनसंपर्क के दौरान झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक राजू तिवारी, रिशांक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि कनई पटेल, भानु राजपूत, मुन्ना खान, सचिन साहू, राजू शर्मा, पप्पू रिछारिया, छुट्टन दीक्षित, अक्षय राजपूत अरविंद अहिरवार, शुभम् नामदेव, प्रज्ज्वल भारद्वाज,अंकित विश्वकर्मा, राहुल अहिरवार ,महेंद्र पटेल, प्रभु साहू, दीपक लोधी, संतोष, पुनीत सोनी,गोलू साहू, दीपक कुकरेजा,निर्मल भोले, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार जैन, मनोज रैकवार, नीरज करोसिया, राजू यादव, वी.डी साहू, टिंकू साहू, शुभम पहलवान , संदीप साहू ,गणेश सेन, रानू तिवारी, निष्कर्ष दुबे, विपुल समैया, सानू लाला, देवाशीष दुबे, शुभम सागर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.