नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सागर सांसद डाॅ. लता गुड्डू वानखेड़े ने भेंट कर सागर लोकसभा क्षेत्र की रेल सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा :
◾️ चारपल्ली–रीवा स्पेशल ट्रेन (01704) को पुनः शुरू करने की माँग रखी, जो सागर स्टेशन से होकर चलती थी और यात्रियों के लिए लंबी दूरी की महत्वपूर्ण कड़ी थी।
◾️ मंडी बमोरा स्टेशन से संबंधित समस्याओं को विस्तार से रखा। यह स्टेशन तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है, लेकिन यहां कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को असुविधा होती है।
इन ट्रेनों के स्टॉपेज की माँग की गई:
▪️ कामायनी एक्सप्रेस (11071/72)
▪️ भोपाल–हज़रत निज़ामुद्दीन एक्स. (12155/56)
▪️ पातालकोट एक्स. (20423/24)
▪️ भोपाल–ग्वालियर इंटरसिटी (12197/98)
▪️ डॉ. अंबेडकर प्रयागराज एक्स. (14115/16)
स्टेशन के विकास, रास्तों की स्थिति और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के विषय पर भी ध्यान दिलाया गया।
