बारिश के बावजूद गंगा आरती में उत्साह

सोमवार को बारिश का मौसम होने के बावजूद भी उत्साह के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण गंगा आरती में शामिल हुए।

बारिश के दौरान गंगा आरती में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए पंडाल लगाकर आरती की व्यवस्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा चकराघाट पर किए गये सौन्दर्यीकरण के कार्यों के कारण यह ऐतिहासिक स्थल नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

नागरिकगण परिवार ,बच्चों और मित्रों के साथ झील के आकर्षक घाट, छतरियों एवं मंदिरों में बैठकर गंगा आरती में उत्साह के साथ शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं ।

“मुख्य यजमान बन सकते हैं नागरिकजन”

  सागर की ऐतिहासिक धरोहर लाखा बंजारा झील किनारे गंगा आरती का यह अद्भुत आयोजन नागरिकों को झील से जोड़ रहा है। शहर के जो भी सम्माननीय नागरिकजन यजमान बनना चाहते हैं वे गंगा आरती के 30 मिनट पहले आरती स्थल पर अंकित दीक्षित या पुजारीजन से चकराघाट पर संपर्क कर यजमान बन सकते हैं।