सागर : स्थाई कर्मी मिले निगम अध्यक्ष से

नगर निगम कर्मचारी संघ ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शासन आदेश के तहत नगर निगम में कार्यरत सभी स्थाई कर्मियों को नियमित कर शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाए.

ज्ञापन में कर्मचारी संघ ने लेख किया है कि समस्त स्थाई कर्मियों को 7 अक्टूबर 2016 के आदेश के परिपालन में विनियमितीकरण का लाभ दिया गया था तभी स्थाई कर्मियों को दिनांक 05/2016 एवं 29 सितंबर 2017 के आदेश में समस्त हितलाभ दिये जाने का लेख था परंतु नगर निगम प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक स्थाई कर्मियों को किसी भी प्रकार के लाभ प्रदान नहीं किये गये हैं। हम सभी स्थाई कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतनवृद्धि, गृह भाड़ा, अवकाश संबंधी लाभ दिये जाएं । शासन आदेश के पालन में स्थाई कर्मियों को चतुर्थ श्रेणी में नियमित किये जाने के आदेश हैं परंतु आज दिनांक तक नियमित नहीं किया गया है। इसके साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन में दिनाक 16 मई 2007 में शासन आदेश पालन में दिनांक 31 मई 2011 को सफाई संरक्षकों को नियमितीकरण का लाभ प्रदान किया गया है। परंतु स्थाईकर्मियों को इस लाभ से आज दिनांक तक वंचित रखा गया है। अतः निवेदन है कि हम सभी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये हमें भी शासन आदेश के पालन में नियमितिकरण का लाभ प्रदान करने की कृपा करें।

निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने सभी स्थाई कर्मियों को आश्वत किया कि इस संबंध में निगमायुक्त से चर्चा कर शासन आदेश का पालन करते हुए सभी स्थाई कर्मियों को नियमितीकरण का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 इस अवसर पर एम आईं सी सदस्य धमेंद्र खटीक, राजेंद्र सनकत श्रीमती कंचन गर्ग,भोला करोसिया,रामरतन , नीलेश चौरसिया, श्रीराम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में स्थाई कर्मी उपस्थित थे ।