सफाई मित्रों को बरसाती वितरित

नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में लगे‌ कर्मचारियों को बारिश के दौरान कार्य करने में कोई परेशानी न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को जोन क्रमांक -1 में 82 सफाई मित्रों को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने सफाई मित्रों को बरसाती वितरित की। 

इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि नगर निगम द्वारा बारिश के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए सफाई मित्रों को बरसाती वितरित करने का सराहनीय कार्य किया है। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सफाई मित्रों को बारिश के दौरान होने वाली परेशानी को समझा और उन्हें बरसाती वितरित करने का निर्णय लिया इसके लिए मैं निगमायुक्त को साधुवाद देता हूं।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे बारिश में सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को काम करने में कोई परेशानी न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया कि सफाई कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को बरसाती प्रदान की जाएं। आज 82 कर्मचारियों को बरसाती वितरित की गई है।

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में लगे‌ कर्मचारियों को समय-समय पर सफाई उपकरण दिए जाते हैं लेकिन बारिश को देखते हुए अब बरसाती भी वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों को बरसाती प्रदान की जाएगी।


यह अवसर पर एमआईसी सदस्य रूपेश यादव श्रीमती संगीता शैलेश जैन , बबलू चौरसिया, अनुरुद्ध चाचोंदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।