पीएम आवास योजना : हितग्राहियों को गृहप्रवेश

संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव” का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शहरी विकास के क्षेत्र से जुड़े अग्रणी उद्यमियों, विषय विशेषज्ञों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन्दौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम में पी.एम.ए. वाय (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व पी एम ए वाय (शहरी) 2.0 अंतर्गत नवीन आवासों के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने हेतु आयोजित कार्यक्रम का नगर निगम द्वारा लाईव प्रसारण एवं स्थानीय स्तर पर विधायक शैलेंद्र जैन,महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह प्रवेश एवं नवीन स्वीकृति पत्र वितरण महाकवि प‌द्माकर सभागार मोतीनगर तिराहा के पास आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि मैं सभी नागरिकों का अभिवादन करता हूं । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है उनके इस संकल्प को प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चरितार्थ किया है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश एवं नये हितग्राहियों को राशि उनके खातों में भेजी जा रही है, यह क्षण किसी भी व्यक्ति का अहम क्षण होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 140 करोड़ देशवासियों को पर्याप्त खाद्यान्न देने का कार्य किया । हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का पक्का मकान हो, इस सपने को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री जी एवं मुख्य मंत्री जी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष तक 3 करोड़ लोगों को पक्का मकान देने का कार्य किया और अब 4 करोड़ आवासहीन लोगों को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा गया है। आज 250 हितग्राहियों को 1-1 लाख रुपए की प्रथम किश्त तथा पुराने हितग्राहियों को तीसरी किश्त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज सभी हितग्राही संकल्प लें कि किसी भी बिचौलिए को कोई भी पैसा न दें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका नाम सूची से कोई नहीं हटा सकता। अगर कोई पैसे की मांग करें तो उसकी शिकायत करें। इस बार प्रधानमंत्री जी ने योजना को और सशक्त बना दिया है। शहर में मैंने 23 ऐसे कच्चे मकानों को चिन्हित किया है जो बहुत ही गरीब लोगों के हैं सबसे पहले उन्हें पक्का किया जाएगा तथा एक भी कच्चा मकान नहीं रहेगा।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सचमुच बहुत हर्ष का दिन है, आज श्रावण का पवित्र महीना शुरु हुआ है और ये भोलेनाथ की ही कृपा है कि आज यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन परिवारों को समर्पित है, जिन्हें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने सपनों का पक्का घर मिल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बेघर परिवार को अपना पक्का घर उपलब्ध कराने का जो संकल्प लिया है, वह आज साकार हो रहा है। यह योजना सिर्फ ईट और सीमेंट से बने घर नहीं, बल्कि साथ साथ करोड़ों परिवारों के लिए सुरक्षा, सम्मान और एक बेहतर भविष्य का आधार प्रदान कर रही है।

माननीय मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में, आज पूरे मध्यप्रदेश में, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है और नवीन आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। यह उनकी संवेदनशीलता और जन कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

आज मुझे यह बताते हुए अत्यंत गौरव महसूस हो रहा है कि सागर नगर पालिका निगम द्वारा शहर के सभी 48 वार्डाे में निवास कर रहे व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास निर्माण कराया जा रहा है। और जिन लाभार्थियों के आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें आज गृह प्रवेश कराया जा रहा है। यह उनके वर्षों के सपनों को साकार करने का क्षण है। आज नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डाे के 765 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इन परिवारों के चेहरों पर जो खुशी है, वही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। इसके साथ ही, 248 नवीन स्वीकृत आवासों के लिए स्वीकृति पत्र भी आज प्रदान किए जा रहे हैं। यह दर्शाता है कि हमारी सरकार का संकल्प है कि कोई भी परिवार बिना छत के न रहे। मैं इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। साथ ही मैं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जी का भी आभार व्यक्त करती हूँ, जिनके सहयोग से ये योजनाएँ सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रही हैं। अंत में, मैं उन सभी लाभार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ जिन्हें आज अपना घर मिल रहा है या जिनके लिए नए आवास की स्वीकृति मिली है। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करती हूं कि यह घर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए।

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने गरीबों की चिंता करते हुए एक ऐसी ऐतिहासिक योजना बनाई जिसके तहत अब हर गरीब का अपना पक्का घर होगा। उन्होंने कहा कि आप कल्पना करें कि 2014 के पहले किसी गरीब व्यक्ति को अपना घर बनाना हो तो पैसे को ब्याज पर लेकर उस पैसे को जिंदगी भर चुकाता रहता था। 2014 में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले माता बहनों को पक्का मकान देने का कार्य किया। भाजपा सरकार में नगर में लगभग 13 हजार व्यक्तियों को लाभ मिल चुका है और अब पुनः 11 हजार फार्म जमा हुए हैं। पहली किश्त के 248 हितग्राहियों को राशि दी जा रही है तथा दूसरी बार 400 हितग्राहियों को राशि उनके खातों में भेजी जाएगी। निगमाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि स्वीकृत कराने के नाम पर किसी भी बिचौलिए को पैसा न दें अगर कोई भी व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है उनके सिद्धांतों पर भाजपा की सरकार कार्य कर रही है इसलिए एक भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि 2014 में जब माननीय नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश का परिदृश्य बदला। गरीब की आवश्यकता होती है रोटी, कपड़ा, मकान और अच्छा स्वास्थ्य जिसे प्रधानमंत्री जी ने पूरा किया। पूर्व की सरकारों ने गरीबी हटाने का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटाई। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के दर्द को समझा और पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की। योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन हो और शासन द्वारा भेजी जाने वाली राशि गरीबों के खातों में पहुंचे इसके लिए उन्होंने जनधन के खाते खुलवाए। गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क मिले उनका अच्छी तरह से इलाज हो सके उसके लिए प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान योजना प्रारंभ की जिसके तहत 5 लाख रुपए तक की राशि का निशुल्क का इलाज किसी भी अच्छी अस्पताल में हो सकता है। भाजपा की सरकार गरीबों के कल्याण की सरकार है। उन्होंने कहा कि देश तभी मजबूत हो सकता है जब शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो इसलिए प्रधानमंत्री जी ने शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन किया । मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है लाडली बहन योजना के अंतर्गत अब रक्षाबंधन पर सभी माताओं बहनों को मुख्यमंत्री जी द्वारा 15 सौ रुपए दिए जाएंगे ।


इस अवसर पर एम आईं सी सदस्य धमेंद्र खटीक, रूपेश यादव,पार्षद डॉ याकृति जडिया, शैलेष केशरवानी,पूजा सोनी, देवेंद्र अहिरवार,कनई पटैल, विशाल खटीक, अभिमन्यु सोनी, गुजरात से पधारे रमेश भाई पटेल सहित बड़ी संख्या में हितग्राही,नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन गौरव सिंह राजपूत ने किया ।