एकता समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

एकता समिति की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस समारोह भगवानगंज स्थित श्रीगुरुकुलम भवन के हॉल में सम्पन्न हुआ ।

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील जैन, अध्यक्ष डॉ अरुण सराफ एवं विशिष्ट अतिथि विचार समिति के अध्यक्ष कपिल मलैया समाजसेवी, अशोक जैन पॉपुलर, लाइंस क्लब के अध्यक्ष संजय जैन उपस्थित थे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा समिति के सर्वधर्म चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रेम अमन चैन एकता सद्भाव शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमति पूजा – सुभि जैन ने युगल स्वर में मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया।


सचिव कमलचंद जैन ने 2024 – 25 का विवरण एवं नई कार्यकारिणी की सूची का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।


समिति संस्थापक रशीद भाई ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुधीर जैन को एकता कालर पहनाकर शपथ दिलाई एवं साथ में सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि एकता समिति सभी के सुख दुख में चाहे वह छोटा हो चाहे बड़ा हो किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है । यह सद्भावना को समझना बहुत कठिन काम है ऐसी समिति बिरले ही होती है। मित्रता दिवस पर एकता समिति में सर्वधर्म समभाव ही दोस्ती प्रेम का रूप है इससे बड़ी दोस्ती की मिसाल कहीं देखने को नहीं मिलेगी मैं शुभकामना एवं बधाई देता हूं।

समाजसेवी कपिल मलैया ने कहा कि एकता समिति आज सागर में ही नहीं पूरे भारत में परचम लहरा रही है और कहा की हम सभी को स्वदेशी बनना है एवं स्वदेशी सामान का उपयोग करना है।

समिति अध्यक्ष सुधीर जी ने कहा कि मुझे जो आप सभी ने जिम्मेदारी सोपी है मैं इसको पूरी जिम्मेदारी के साथ आप सभी के सहयोग से करूंगा।

जापान में 425 किलो का भार उठाकर कांस्य पदक विजेता आयुषी अग्रवाल का अभिनंदन पत्र से सम्मान किया गया। आयुषी अग्रवाल ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से मैं और भी बड़ा पदक जीतकर आऊंगी और भारत का नाम रोशन करूंगी ।

राजेंद्र सोनी मामा ने मधुर आवाज में। “ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे” गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर प्रदीप समैया, चंपक भाई, निलेश समैया, अरुण जैन ने समिति के उद्देश्यों पर एवं मित्रता दिवस पर अपने-अपने विचार रखें। एकता महिला समिति की सचिव श्रीमती वंदना सेठ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दोस्ती कृष्ण सुदामा जैसी होनी चाहिए दोस्ती में विचार सद्भाव प्रेम सम्मान का विशेष महत्व होता है।

इस अवसर पर सुभाष सराफ,शरद गुप्ता ,राजेंद्र मलैया, सतीश खत्री, विनीत जैन गैस, प्रमोद पटेल,चरणजीत टुटेजा,अजीतजैन, राजकुमार पड़ेले, नरेंद्र जैन, सुशील जैन,नीरज सेठ,प्रमोद चौरसिया ,अरुण जैन, निजाम भाईजान , विमल चंद जैन, सुरेंद्र पंचरत्न, अशोक जैन, रमेश जैन, कमल जैन, निखिल जैन, अभिषेक फैंसी, राकेश खमकुआं, मनीष नायक, अर्चना समैया, सीमा गुप्ता, वर्षा जैन, नेहा समैया, चंद्रप्रभा जैन , अनीता शास्त्री, रानी पटेल, सुनीता जैन, आदि मौजूद रहे। 

 मंच का संचालन संजय शास्त्री ने किया। अंत में अध्यक्ष सुधीर जैन ने आभार व्यक्त किया।