एकता समिति ने समाजसेवी रिटायर्ड इंजीनियर फूलचंद चौरसिया की 110 वर्षीय माता श्रीमती बृजरानी चौरसिया का निवास पर पहुँचकर शाल श्रीफल पुष्पाहार से और तिलक लगाकर मिष्ठान्न खिलाकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर समिति संरक्षक प्रदीप समैया ने मां की महिमा का गुणगान कर मां का हृदय बड़ा विशाल होता है और एक छोटी सी कहानी के माध्यम से यह संदेश दिया कि मां बच्चों की जान होती है। अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि मां ईश्वर के तुल्य होती है । राजेंद्र सोनी मामा ने गीत सुनाया हमने कभी उसको नहीं देखा हे मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत से अलग क्या होगी ।
इस अवसर पर रमेश राजपूत, चंपक भाई जैन, प्रमोद चौरसिया, सुनील, पप्पू चौरसिया,रोशनी चौरसिया, शिवानी चौरसिया बंटी चौरसिया एवं परिवारजन उपस्थित थे।