छात्रों के बीच एड्स बीमारी से बचाव का संदेश

म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति शास. बुन्देलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर एवं इम्मानुएल उमावि. सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे सघन एच.आई.वी. एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान के अंतर्गत (एच.आई.वी. एड्स एवं एस.टी.आई.) जानकारी ही बचाव है विषय पर महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञ अनुपम बोहरे ने इम्मानुएल स्कूल में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में “संगत” एक बहुत प्रभावशाली फैक्टर है जो बुरी संगत में रहता है बुरी आदतें उस व्यक्ति में स्वमेव आ जाती हैं अत: इनसे दूरी रखना चाहिए उन्होंने यह भी कहा एच.आई.वी. पीड़ित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए ऐसे व्यक्ति को छूने या उसके संपर्क से यह रोग नहीं होता लेकिन छात्र छात्रओं को यह सावधानी रखना है कि अपने शरीर में टेटू ना बनवाएं यह फैशन जानलेवा हो सकती है इसी तरह इंजेक्शन लगवाते समय नयी सीरिंज का उपयोग करें एवं नाई के यहाँ जाने पर नये ब्लेड का ही उपयोग हो उन्होंने यह भी कहा कि एच.आई.वी. पॉजिटिव गर्भवती महिला भी एक एच.आई.वी. शिशु को जन्म दे सकती है इसलिए गर्भवती महिला को बच्चा जन्म देने से पूर्व एच.आई.वी. टेस्ट कराना चाहिए । प्राचार्य आनंद गुप्ता ने भी अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता एवं सावधानी ही रोगों से बचाव का सबसे बड़ा साधन है इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भदौरिया ने छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली को व्हिसिल बजाकर रवाना किया । छात्र छात्रओं की रैली कृष्णगंज की घनी आबादी की गलियों से होती हुई स्कूल में वापिस समाप्त हुई ।


इस अवसर पर गीतांजलि इंस्टिट्यूट तिलकगंज की संचालक सरिता त्रिवेदी, मेडिकल कॉलेज सागर से श्रीमती साधना बोहरे, अमित जी तुमुल (सी.एस.सी. बिहान), शिक्षकगण फ़िरोज़ अंसारी, मेघना दुबे, ब्रजेश सोनी, प्रशांत नामदेव आदि भी उपस्थित रहें ।