डॉ. नीना गिडियन को मिला राष्ट्रीय अवाॅर्ड.

स्वास्थ्य विभाग की पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर व जिला महिला अस्पताल प्रभारी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीना गिडियन को उनके अविष्कार ‘गिडियन सूचर’ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है.

देहरादून में फॉग्सी की फूड एंड ड्रग एंड मेडिको सर्जीकल इक्युपमेंट कमेटी (FFDCCON) की नेशनल कॉफ्रेंस में पूरे देश से आए विशेषज्ञ डॉक्टर्स की मौजूदगी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मलेन आयोजित किया गया था.

इस सम्मलेन में सागर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीना गिडियन ने मातृ मत्युदर कम करने और क्रिटिकल प्रसूती मामलों में महिला की जान बचाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उनके अविष्कार ‘गिडियन सूचर’ का प्रिजेंटेशन देकर विस्तार से जानकारी दी. डॉ. गिडियन को उनके अभिनव अविष्कार के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 

गिडियन सूचर पर हो चुका है अध्ययन

सागर की डॉ. नीना गिडियन के ‘गिडियन सूचर’ पर बिहार व पटना के डॉक्टर्स एक स्टडी कर चुके हैं. इसमें डॉक्टरों ने पाया कि यह बहुत सफल सूचर है, इसमें कोई जटिलताएं नहीं होती हैं, फर्टिलिटी बनी रहती है, और सुरक्षित है. सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉ. जागृति किरण नागर और गायनी विभाग के अन्य डॉक्टर्स सहित जिला अस्पताल में डॉ. ललिता पाटिल इसका लंबे समय से उपयोग कर रहे हैं. अभी तक इसके सफल परिणाम दिख रहे हैं। डॉ. गिडियन इस अविष्कार को बैंगलोर, राजस्थान व मप्र के रीवा, जबलपुर, भोपाल, कटनी, रतलाम, सागर में प्रस्तुत कर चुकी हैं और कई जगह स्त्री रोग विशेषज्ञ इसका सफलता पूर्वक उपयोग कर रहे हैं.