शिव बाबा को भाई मानते हुए बांधी राखी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र सागर द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया । इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने शिव बाबा को भाई मानते हुए राखी बांधी और भोग स्वीकार कराया।

सागर के प्रभारी जिला न्यायाधीश श्री महेश कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री रूपेश कुमार उपाध्याय ,निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, कबीर पंथ के महाराज ,डॉ पीयूष जैन सहित समस्त डॉक्टर स्टॉफ को ईश्वरीय राखी बाँधी।

साथ ही संस्था से जुड़े सभी भाई-बहिनों को पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई।

सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए,रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताया,कि रक्षाबंधन आत्मा की सर्वांगीण सुरक्षा के लिये परमपिता परमात्मा शिव की ओर से बांधा गया पवित्र बंधन हैं। यह मर्यादा का बंधन हैं, सद्गुणों का बंधन हैं, शुद्ध दृष्टि, वृत्ति, कृति का बंधन हैं।मस्तिष्क पर आत्म स्मृति का तिलक यह संदेश देता है कि मिट्टी की देह को न देख, मस्तिष्क में जगमगाती मणि को देखो और हरेक आत्मा भाई से आत्मिक स्नेह रखो।

इस सृष्टि रूपी रंगमंच पर हम सभी आत्माएं परमपिता परमात्मा की संतान होने के नाते भाई भाई है। हमारा घर शान्तिधाम हैं।

हम सबका एक ही धर्म हैं – पवित्रता

रक्षाबंधन का त्यौहार पवित्रता का प्रतीक हैं।हमें परमपिता परमात्मा की ज्ञान मुरली, श्रीमत का पालन करते हुए मन-वचन-कर्म से पवित्रता रूपी कंगन को अपने जीवन में धारण करना है।बुराइयों, विकर्मों से सर्व की रक्षा करने, एक की याद के सूत्र में उमंग उत्साह और खुशी की खुराक से निरोगी और दीर्घायु बनाने वाले रक्षासूत्र को परमपिता परमात्मा की याद में रह बांधना हैं।


इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी नीलम बहन, ब्रह्माकुमारी सीता बहन,ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, ब्रह्माकुमारी दीपिका बहन, ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन, ब्रह्माकुमार सुनील भाई और संस्था से समस्त भाई बहन उपस्थित रहे।