51000 पौधे लगाने का लक्ष्य

देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है इस दिशा में मंगलगिरी क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट के लिए चिन्हित क्षेत्र में विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर विधायक जैन के निर्देश पर लगभग 10 फीट ऊंचाई के पौधे लगाए गए, जो कि बहुत जल्दी सरवाइव कर जाते हैं और एक वर्ष में ही पेड़ का स्वरूप ले लेते हैं, विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी अभियान है, इस वर्ष गर्मी का मौसम असहनीय था, इस तरह से तापमान का बढ़ना हम सभी के लिए चिंताजनक है जिसने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसको गंभीरता से लिया है उन्होंने संभागीय बैठक सभी विधायकों के साथ करके जल संरचनाओं एवम् पेड़ों के संरक्षण के लिए कार्य करने हेतु निर्देश दिए हैं, हमारे मंगलगिरी क्षेत्र के इस पहाड़ पर 50 हेक्टेयर का रकबा है इसे हमने सिटी फॉरेस्ट के रूप में चिन्हित किया है जिसमें हमने लगभग 21000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमें हम लोग कार्य कर रहे हैं, इसके अलावा रिमझिरिया स्थित सिटी फॉरेस्ट में भी हमने 25000 पौधे लगाने का एवम् वार्डो में 6000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें हमने समाज से अपील की है कि नगर का प्रत्येक नागरिक एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाए और इस अभियान का हिस्सा बनें, इसके अलावा हम स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों के साथ भी पोधा रोपण कर रहे हैं वार्ड स्तर पर पौधारोपण इस तरह से कर रहे हैं कि प्रत्येक वृक्ष का एक पालक हो जो उस पौधे के सामने निवासरत हो उसका संकल्प पत्र भरवाया जाए। हम इन दो से ढाई महीनों में बड़ी संख्या में पौधारोपण कर सकेंगे।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे,जिनेश साहू,धर्मेंद्र खटीक,विशाल खटीक, दिलीप गुप्ता सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।