तेजी से चल रहा धार्मिक स्थल का काम

सोमवार को प्रातः नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री चकराघाट पहुंचे जहां उन्होंने चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का स्थानीय नागरिकों सहित स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर प्रकाश चौबे के साथ निरीक्षण किया

सोमवार को प्रातः नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री चकराघाट पहुंचे जहां उन्होंने चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का स्थानीय नागरिकों सहित स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर प्रकाश चौबे के साथ निरीक्षण किया और खाली पड़ी भूमि पर धार्मिक महत्व के पौधों को रोपण करने के संबंध में चर्चा कर पूरे क्षेत्र को क्लीन और ग्रीन बनाने के साथ-साथ धार्मिक महत्व के रूप में विकसित करने के कार्यों के बारे में अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि शहर के प्राचीन और धार्मिक महत्व का क्षेत्र चकराघाट ऐसा स्थान है जो शहर के मध्य और झील किनारे स्थित होने से नागरिकों की आस्था के साथ-साथ उनके घूमने की महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए इस क्षेत्र में सौंदर्यकरण होने से शहर की जनता को एक धार्मिक क्षेत्र के साथ-साथ परिवार सहित घूमने-के लिए महत्वपूर्ण स्थल होगा इसलिए चकराघाट क्षेत्र में कई सौंदरीकरण के कार्य किये जा रहे हैं इन कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि धार्मिक और प्राचीन स्थलों को छुए बिना धार्मिक क्षेत्र की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है और शीघ्र ही यह क्षेत्र शहर वासियों को धार्मिक क्षेत्र की दृष्टि से पर्यटन का काम करेगा और नागरिक यहां आकर पूजन के साथ-साथ प्राकृतिक माहौल में सागर की प्राचीन लाखा बंजारा झील को नजदीक से देख सकेंगे ।

चकराघाट क्षेत्र से गणेश मंदिर तक क्षेत्र के विकास और नवनिर्माण के कार्यों का काम तेजी से चल रहा है जिनकी नगर निगम आयुक्त श्री खत्री द्वारा समय-समय पर स्थल पर जाकर निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण हो और नागरिक, घाट पर आकर प्राचीन मंदिरों के दर्शन करें और इन प्राचीन मंदिरों के इतिहास से परीचित हों।