सागर : 108 फीट ऊँचे भव्य राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण

सागर शहर ने आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनते हुए 108 फीट ऊँचे भव्य राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण देखा, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला है।

यह आयोजन भारतीय सेना की सागर (शाहबाज़) डिविजन की हीरक जयंती (Diamond Jubilee) के अवसर पर आयोजित किया गया, जो 60 वर्षों की सेवा, बलिदान और राष्ट्र समर्पण को दर्शाता है।

ध्वज का लोकार्पण मेजर जनरल के.टी.जी. कृष्णन, जीओसी, 36 रैपिड (स्ट्राइक) द्वारा किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में सेना के अधिकारीगण, पूर्व सैनिक, सिविल नागरिक, युवा वर्ग और बच्चों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। यह सागर डिविजन की ओर से सागरवासियों को एक विशेष भेंट है, जो शहर के गौरव और देशभक्ति का प्रतीक बनेगा।

इस आयोजन का सफल संचालन 636 ईएमई बटालियन की कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कामिनी पोखरिया के नेतृत्व में शाहबाज़ ईगल्स टीम द्वारा किया गया। यह बटालियन 36 रैपिड (स्ट्राइक) के अधीन कार्यरत है। पूरी टीम ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने के लिए अथक मेहनत की।

यह विशाल तिरंगा अब सागर की पहचान बनकर, प्रतिदिन शाहबाज़ डिविजन के सैनिकों के साहस, बलिदान और अनुशासन की गाथा को याद दिलाता रहेगा और देश की एकता, समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक रहेगा। 

कार्यक्रम का समापन मेजर उत्कर्ष खरे द्वारा सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए किया गया, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाया।