सागर : भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 10 अगस्त से 14 अगस्त तक मंडल स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएगीं.

तिरंगा यात्रा के पूर्व रविवार को धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय से संविधान चौक होते हुए पुन:भाजपा कार्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,सांसद लता वानखेड़े,विधायक इंजी.प्रदीप लारिया,जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत,महापौर संगीता तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य शैलेष केशरवानी, बुद्धीजीवी प्रकोष्‍ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्‍यासी,पूर्व विधायक नाराण प्रसाद कबीरपंथी,पूर्व जिला अध्‍यक्ष हरिराम सिंह,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्‍यक्ष ज्‍योति दुबे हाथों में तिरंगा थामे यात्रा की अगुवाई कर रहीं थीं उनके साथ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता देशभक्ति नारों और गीतों के बीच हर्षोल्लास के साथ चल रहे थे।

तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के साथ आम जनों ने भी सहभागिता की। यात्रा में शामिल नेतागण कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता की जय के उदघोष कर रहे थे।

तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय जनों ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की।

“आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रभारी बने”

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि आगामी तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस निकाला जाएगा एवं प्रदर्शनी, जन्माष्टमी पर श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त के कार्यक्रमों प्रभावी आयोजन एवं सफल संचालन के लिए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जिला स्तरीय टोली गठित की जिसमें जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया को संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष चौबे एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल को सह संयोजक बनाया हैं।