सुरखी में नवविवाहित जोड़ों को राशि जारी

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आयोजित विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों को अब योजना की स्वीकृत राशि के रूप में 49,000 की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। यह राशि संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में जमा करा दी गई है।

खास बात यह है कि इस प्रक्रिया को सफल बनाने में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके विशेष प्रयासों से यह सुनिश्चित किया गया कि योजना की राशि समय पर पंचायत कार्यालयों में पहुंचे, जिससे नवविवाहित लाभार्थी शीघ्रता से इसका लाभ उठा सकें।

मंत्री श्री राजपूत ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सहायता राशि उनके गृहस्थ जीवन की सुदृढ़ शुरुआत में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रदेश सरकार की एक जनकल्याणकारी योजना है, जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता देकर सामाजिक दायित्वों को पूरा करती है।

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अब सभी पात्र लाभार्थी दंपति अपने संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय से 49,000 का चेक प्राप्त कर सकते हैं।