सुरखी : 30 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है हमारा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में शहरों जैसी व्यवस्था आप लोगों को उपलब्ध कराएं जिसको लेकर हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं गोविंद सिंह राजपूत.

          ग्राम ढगरानिया, पीपरा,झिला में 30 करोड़ के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब हर गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था लगभग हो चुकी है हमारा सुरखी भी अब विकसित विधानसभा क्षेत्र में आने लगा है आप सबका सहयोग और आशीर्वाद सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास की नई कहानी लिख रहा है भाजपा सरकार विकास कार्यों को लेकर संकल्पित है और यह विकास का रथ निरंतर इसी तरह चलता रहेगा।

30 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

◾️ग्राम झिला में 6 बिस्तरीय नवीन स्वास्थ्य केंद्र भवन

◾️सपेरा मुहल्ला में पुलिया निर्माण

◾️राहतगढ़-खुरई मार्ग के बीना नदी पर पुल एवं पहुंचने हेतु 150 मीटर लंबा मार्ग

◾️आरोग्यधाम की बाउंड्रीवाल

◾️ग्राम पीपरा में स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का लोकार्पण, पुलिया निर्माण का भूमिपूजन

◾️ग्राम ढगरानिया में धसान नदी पर 210 मीटर लंबा मार्ग पुल पर पहुंचने हेतु

◾️मनेशिया में मंगल भवन का लोकार्पण सहित 30 करोड़ के विकास कार्यों का मंत्री श्री राजपूत द्वारा लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राहतगढ़ अमित राय, मंडल अध्यक्ष सीहोरा कमल कुर्मी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कपूर, वंटू ओसवाल, गोविंद सिंह बटयावदा, प्रमीण गोस्वामी, अरविंद सिंह टिंकू राजा, सुरेंद्र रघुवंशी, अनुराग पाठक, गुड्डन राजपूत, शैतान सिंह राजपूत, संदेष जैन, वसंत मीणा, धरमेंद्र आदिवासी, चार्ली यादव, प्रवीण गोस्वामी, रामकुमार यादव, सुंदर सिंह ढगरानिया, रामनरेश ठाकुर, रमेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद, चंद्रभान सिंह, अजब सिंह यादव, अनिल श्रीवास्तव पीपरा, कमल सिंह, भारत यादव, राधेश्याम लोधी, मुन्ना मिश्रा, संजय कन्हौआ, गजराज सिंह, अमर सिंह लोधी, प्रमोद पटैरिया, राजू सिंह सरपंच, सहित सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।