विधायक खुद पहुँचे सड़क नापने

मोतीनगर चौराहा से धर्म श्री चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के संबंध में स्थानीय निवासियों ने विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की और दोबारा सड़क की चौड़ाई का नाप करने का आग्रह किया,इसके बाद विधायक जैन ने आयुक्त नगर निगम राजकुमार खत्री के साथ मोतीनगर चौराहा से धर्मपुरा तक का निरीक्षण किया और लोगों से अलग अलग बात की और खुद टेप लेकर सड़क की चौड़ाई नापी,उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं किया जाएगा, यथासंभव कम से कम नुकसान के साथ हम सड़क का चौड़ीकरण करेंगे,इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, पार्षद विशाल खटीक,इंजीनियर दिनकर शर्मा, इंजीनियर संयम चतुर्वेदी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।