“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान

सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराएं और आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लें, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज केवल एक झंडा नहीं, बल्कि यह हमारे देश की अस्मिता, एकता और गौरव का प्रतीक है और इसकी गरिमा और सम्मान बनाए रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है।

        उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हमें न केवल तिरंगा फहराकर देशभक्ति का भाव प्रकट करना है, बल्कि स्वच्छता के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभानी है, क्योंकि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है केवल शासकीय प्रयासों के अलावा हम सब की जिम्मेदारी है कि स्वच्छता बनाए रखने में हर संभव सहयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर स्वच्छ भारत-सशक्त भारत की नींव को मजबूत करने का क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि वे न केवल स्वयं अपने घरों और उसके आसपास साफ-सफाई रखें, बल्कि दूसरों को भी इस अभियान से जोड़ें इसी उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को अपनी सामूहिक जिम्मेदारी समझते हुए अभियान को एक जन आंदोलन बनाएं।