प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सोमवार को मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में पूजा पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया.
पदभार ग्रहण के बाद पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अधिकारियों को अपने संबोधन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने तथा वितरित किये जा रहे खाद्यान्न की उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही साथ धान उपार्जन कृषकों को उनकी उपज का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये है. श्री राजपूत ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वनयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा की मैदानी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी.
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, अपर मुख्य सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती स्मिता भारद्वाज, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक तरूण पिथोड़े, कार्यकारी निर्देशक दिनेश सुहाने, महाप्रबंधक श्रीमती सुलेखा उइके, महाप्रबंधक डॉ. प्रियंका गोयल, महाप्रबंधक के.के.श्रीवास्तव, म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन की अतिरिक्त प्रबंध संचालक तृप्ति श्रीवास्तव, महाप्रबंधक ए.के.दहायत, मुख्य अभियंता, कुशल पवनानी, महाप्रबंधक ओ.पी.कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रबंधक आर.एस. सोलंकी सहित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.