मध्यप्रदेश को मिला कांस्य पदक

मध्यप्रदेश की बेटियों ने हाॅकी में दिखा दिया कमाल


कर्नाटक के कोडागु में आयोजित राष्ट्रीय शालेय हाॅकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता है. मध्यप्रदेश की टीम ने मणिपुर को 1-0 से हराकर विजय श्री हासिल की है. टीम की सुजाता जयंत ने खेल के 59 वें मिनिट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई. इस रोमांचकारी मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम मणीपुर पर खेल के शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रही, हालांकि मणीपुर को कई मौके मिले लेकिन मध्यप्रदेश का रक्षात्मक घेरा मणीपुर की टीम नहीं तोड़ पाई. और मध्यप्रदेश की बेटियों ने कमाल दिखा दिया.

नगर विधायक ने दी बधाई

इस बड़ी सफलता पर सागर शहर के विधायक शैलेन्द्र जैन ने टीम को बधाई दी है साथ ही जिला हाॅकी संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष सहित सचिव मकसूद खान उपाध्यक्ष गोपी लाल यादव, मनीष नेमा सह सचिव, डॉ. हाजी नईम खान, अजय रैकवार, अनवर खान, सदस्य सैयद राशिद अली, अबरार खान, अशरफ खान, समीर खान, नफीस खान, उमेश मौर्य, शादाब खान, टीपू आदि सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.