फायनल में सागर टीम की शानदार जीत

खेल परिसर के ऑफ मैदान पर जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित “स्वर्गीय रमाकांत गुरु स्मृति” हाॅकी प्रतियोगिता का बुधवार के दिन फायनल मुकाबला सागर और रतलाम टीम के बीच खेला गया.

इस प्रतियोगिता में सागर ने रतलाम के ऊपर 7-1 से विजय हासिल की । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आकाश सिंह राजपूत रहे, इन्होंने मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । इसके बाद सागर और रतलाम के बीच मैच शुरु हुआ । मैच में दोनों ही टीमों ने अपना बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया । पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने बराबरी से एक दूसरे के ऊपर काउंटर अटैक किया । कशमकश और जीत हार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट के करीब डी में आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

लेकिन सेकण्ड हाॅफ तक सागर टीम की जीत लगभग तय हो गई और सागर की टीम ने एक गोल के मुकाबले 7 गोल से प्रतियोगिता की ट्राॅफी अपने पाले में कर ली ।

इस मैच के निर्णायक अनवर खान और अबरार खान रहे


विशेष अतिथियों में सत्यम मिश्रा, साबिर हुसैन भाईजान, बबलू कमानी, अरविंद तिवारी, साबिर अली, पम्मा भाईजान आदि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप पाठक ने की और मंच संचालन रविंद्र दुबे काक्का ने किया ।

विजेता टीम को मिला 11000 ₹ का नगद पुरुस्कार

टूर्नामेंट के आयोजक मधुसूदन गुरु ने अतिथियों का स्वागत किया और दोनों ही टीमों को मेडल पहनाकर नगद पुरस्कार प्रदान किए गए । विजेता टीम को ₹11000 रु. एवं उपविजेता टीम को 5100 रु. नगद पुरस्कार की राशि से सम्मानित किया गया ।

इसके बाद फाइनल मैच के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें खिलाड़ियों को नगद राशि दी गई ।

◾️वेस्ट गोल किपर का अवार्ड रतलाम के गोल किपर को मिला ।

◾️बेस्ट स्कोर का अवार्ड सागर के अनुज करोसिया को मिला ।

◾️विजेता उपविजेता टीम को आकाश सिंह राजपूत ने ट्रॉफी से सम्मानित किया, उसके बाद टूर्नामेंट आयोजक मधुसूदन गुरु ने स्मृति चिन्ह देकर आकाश सिंह राजपूत को सम्मानित किया ।

◾️जिला हॉकी संघ सचिव मकसूद खान ने टूर्नामेंट आयोजक मधुसूदन गुरु का आभार व्यक्त कर उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।

टूर्नामेंट आयोजन सदस्य मोहम्मद इरशाद, गोलू भाई ,आशु भाई, सिद्धांत करोसिया, उमेश चंद्र मोर , नफीस खान, आलोक श्रीवास्तव, अजीम खान, नईम खान सर, अज्जू भैया पुराने खिलाड़ियों में मुन्ना मास्टर, रजनीकांत जैन, स्वदेश मिश्रा एवं दीपक दुबे का आयोजक मधुसूदन गुरु ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।