स्वर्गीय रमाकांत गुरु स्मृति राज्य हॉकी प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल सागर जिला हॉकी संघ और दमोह के मध्य खेला गया । आज सागर टीम के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले स्टार्ट लिया.
खेल सितारों से सुसज्जित सागर जिला हॉकी संघ की टीम ने शुरुआत से ही दमोह टीम पर हमले करते हुए शानदार तरीके से मूव बनाए । आक्रामक और सधे हुए अंदाज में खेलते हुए सागर टीम के कप्तान शादाब ने दमोह टीम के खिलाड़ियों को छकाते हुए सेल्फ गोल किया । सेमीफायनल का पहला गोल करते ही पूरे मैदान में शादाब के लिए तालियों की गड़गड़ाहट गूँज उठी ।
इस तरह सागर की टीम 1/0 से आगे हो गई ।
◾️फिर एक गोल
मैच के 10वें मिनट में सागर टीम के अनुज करोसिया ने दमोह टीम को छकाते हुए शानदार गोल किया ।
◾️फिर दो गोल और
मैच का हाफ टाइम आते-आते सागर टीम ने दो गोल एक के बाद एक कर दिए । एक गोल अमीन ने और दूसरा गोल साहिल ने किया ।
फर्स्ट हाफ खत्म होते ही सागर टीम 4/0 से आगे थी.
इस सेमीफायनल मैच में दमोह की टीम कमजोर नजर आ रही थी.
◾️फिर गोल
हाफ टाइम के बाद सागर टीम ने लगातार दबाव बनाते हुए सागर टीम के स्टार खिलाड़ी अनुज करोसिया ने एक और गोल कर बढ़त को 5/0 कर दिया ।
सागर के खिलाड़ी शाह जी मिर्जा को मैच के 35 मिनट में एक शानदार मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को गोल में परिवर्तित नहीं कर पाए । सेमीफायनल के इस महत्वपूर्ण मैच में सागर की टीम छाई रही । मैच के 45वें मिनट में सागर टीम को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन सागर टीम गोल में परिवर्तित नहीं कर पाई और दमोह टीम के गोलकीपर ने बहुत ही शानदार बचाव किया ।
मैच के 50 वें मिनट में दमोह टीम ने हमला करते हुए एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया जिसे वह गोल में परिवर्तित नहीं कर पाए ।
◾️फिर एक गोल और
मैच के अंतिम 1 मिनट में सागर टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे सागर टीम के कप्तान शादाब खान ने गोल में परिवर्तित कर अपनी टीम को और बढ़त दिला दी । और हूटर बजते ही सागर टीम 7/0 से विजय रही । इस तरह सागर टीम स्वर्गीय रमाकांत गुरु स्मृति हाकी प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची ।
फाइनल मैच 26 फरवरी दोपहर 3:00 बजे से सागर जिला हॉकी संघ और रतलाम के मध्य खेला जावेगा. इस फायनल मैच के मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन होंगे.
मैच के निर्णायक
मंगलवार के दिन खेले गये सेमीफायनल मैच के निर्णायक अनवर खान, अबरार खान, उमेश चंद्र मौर्य, नफीस खान और राजकुमार थे ।
मैच के मुख्य अतिथि डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि. के डायरेक्टर Dr विवेक थे ।
इस अवसर पर पटवारी संघ के अध्यक्ष शिवजीत जीत सिंह रॉकी, भारत मिश्रा, सत्यम मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, हेमंत दुबे, अजीम भाई प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
प्रतियोगिता के आयोजक मधु गुरु जी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया ।
यह जानकारी जिला हॉकी संघ के सचिव मकसूद खान ने दी ।

