ट्रस्ट ने मंदिर प्रबंध कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप

सागर शहर के तिलकगंज स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगलधाम की ट्रस्ट कमेटी ने मंदिर प्रबंध पदाधिकारियों पर आरोप लगाये हैं. आय व्यय के खर्चे सहित पंचकल्याणक कार्यक्रम एवं 4 साल के कार्यकाल में प्रबंध कार्यकारिणी संदिग्ध नजर आई है. ट्रस्ट कमेटी ने मीडिया के सामने पूरे मामले को लेकर प्रबंध पदाधिकारियों पर कई आरोप लगाये हैं.

श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंगलधाम तिलकगंज ट्रस्ट कमेटी द्वारा प्रबंध पर लगाए आरोप.

⛔️ सन 2019 से लेकर 2023 तक का मंदिर जी का आय व्यय का खर्चा संपूर्ण समाज एवं ट्रस्ट कमेटी के लोगों से लगातार छुपाया जा रहा है और उन्हें गुमराह किया गया.

⛔️ 22 से 27 अप्रैल 2023 में पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें आय व्यय की जानकारी  समाज एवं मंदिर ट्रस्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई.

⛔️ प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सिंथिल पडेले, कोषाध्यक्ष अमित जैन, एवं मंत्री आशीष जैन इन तीनों लोगों की भूमिका पूरे पंचकल्याणक कार्यक्रम में एवं 4 साल के प्रबंध कार्यकारिणी कार्यकाल में संदिग्ध नजर आई.

⛔️ मंदिर में विराजमान तकरीबन 108 से 118 मूर्तियां हैं जिन सभी के ऊपर चांदी की धातु से निर्मित छत्र लगने के लिए आए थे जो सभी छत्र मंदिर जी से नदारत मिले और समाज के लोगों का ऐसा कहना है कि यह सभी छत्र प्रबंध कमेटी के पास रखे हुए हैं एवं ऐसी बहुत सारी वस्तुएं हैं जो कि मंदिर में होनी चाहिए परंतु इन सभी का इस्तेमाल और रखरखाव प्रबंध कमेटी अपने घरों पर करती है जो कि समाज के साथ एक धोखाधड़ी है.

⛔️ पंचकल्याणक में तकरीबन 5 करोड़ से ऊपर की धनराशि की आय  हुई जो राशि आज भी मंदिर जी से एवं ट्रस्ट के लोगों से एवं समाज के लोगों से छुपाई जा रही है और उसका उपयोग निजी रुप से किया जाता रहा है.

⛔️ मंदिर से सटा हुआ मकान जो कि मीरा साहू का था उसे भी प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष सिंथिल पड़ेले,अमित जैन एवं आशीष जैन द्वारा निजी नाम पर करना भी गलत है क्योंकि उसमें जो पैसे का इस्तेमाल किया गया है वह पूरा पैसा मंदिर का है और तकरीबन उस मकान की कीमत भी 57 लाख रुपए करीब आंकी गई है जो धनराशि मंदिर जी में दान से  प्राप्त की.

⛔️ प्रबंध कमेटी द्वारा स्वयं की गलतियों को छुपाने के लिए सोशल मीडिया एवं समाज में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है.


इस प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर में ट्रस्ट कमेटी,वर्षा योग समिति एवं तिलकगंज समाज के लोग उपस्थित रहे.