साइकिल यात्रा का हुआ स्वागत

देश की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 5500 किलोमीटर की आर्मी के जवानों के द्वारा साइकिल यात्रा के स्वागत सम्मान में आर्मी हेडक्वार्टर 108 महार रेजिमेंट सागर में पहुंचकर गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज एवं डॉ गुरनाम सिंह ने उपस्थित सभी आर्मी के अफसर और जवानों का पुष्प गुच्छ एवं फूलमाला के साथ सम्मान किया .

इस अवसर पर पूज्य महाराज जी ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत देश शांति प्रिय देश है यहां सिर्फ शांति की बातें होती हैं, हमारे शास्त्रों में तो मंत्र भी शांति के हैं, लेकिन जब भी किसी जवान की आतंकवादियों के द्वारा किसी हमले में शहीद हुए जवान की बात सुनते हैं तो मन बड़ा व्यथित हो जाता है ।

महाराज जी ने कहा कि भारत की रक्षा करने वाले प्रत्येक सैनिक के माता-पिता ईश्वर तुल्य हैं, धन्य हैं वह माता जो अपने पुत्र को हमारे देश की रक्षा करने के लिए भेज देती है वह मां जानती है कि मैं अपने पुत्र को काल के गाल में भेज रही हूं पता नहीं अब मेरा पुत्र कब मिलेगा, धन्य है वह बहन जो जानती है मैंने जिस भाई की कलाई पर राखी बांधी वह भाई के साथ कही यह मेरा आखिरी रक्षाबंधन तो नहीं। धन्य है वह पत्नी जो जानती है कि मेरे पति के यह अंतिम दर्शन तो नहीं फिर भी अपने हृदय पर पत्थर रखकर हमारे देश की रक्षा के लिए वह मां वह पिता वह बहन,पत्नी भेज देती है ।

महाराज जी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हम राम भक्ति करते हैं तो राम भक्ति में सुख की अनुभूति करके सुख का आनंद भी ले लेते हैं यदि ठंड आएगी तो आग जलाकर आग ताप लेंगे, बारिश आएगी तो कुटिया में बैठ जाएंगे, लेकिन हमारे भारत के वीर जवान तो हम सबकी रक्षा के लिए चाहे ठंड हो बारिश हो भयंकर गर्मी हो वह हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस समाज में यदि कोई कर्मचारी कार्य करता है तो वह वेतन भोगी है वेतन के लिए कार्य करता है, लेकिन हमारे देश के वीर जवान वेतन के लिए नहीं बल्की वतन के लिए कार्य करते हैं, इसीलिए राम भक्ति से राष्ट्रभक्ति बड़ी है।

मनी सिंह गुरोन और अभिषेक गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रादेशिक सेना टीए बटालियन ने राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों से भारत के दक्षिणी छोर इंदिरा प्वाइंट अंडमान निकोबार तक एक अभियान चलाया है ।

इस अभियान के तहत करीब 5500 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर भारत के दक्षिणी सिरे पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस टीम में दो अफसर 3 जेसीओ सहित 21 अदर रैंक के जवान शामिल हैं । अभिनव रावत और मेजर अभयजीत सिंह टीम को लीड कर रहे हैं ।

मेजर अभय जीत सिंह सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जन सेवक मनी सिंह के बड़े पिताजी के बेटे हैं ।


इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर, डॉक्टर गुरनामसिंह जी स्वर्ण सिंह, अभिषेक गौर, शिवानंद बामन, सत्यम तिवारी, आदि उपस्थित थे.