⚡️ब्रह्माकुमारीज का बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है, जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई हैं.

-राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र सागर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी ने छात्रावास एवं स्कूल की सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं, साथ ही बेटी के महत्व को बताते हुए कहा कि दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है, जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई हैं.

सौ ब्राह्मणों से उत्तम कन्या को कहा गया है

कन्या को देवी स्वरूपा कहा गया है. आज जब हमें विद्या की जरूरत होती है तो हम सरस्वती देवी को पूजते हैं,जब धन की जरूरत होती है तो लक्ष्मी को पूजते हैं,जब शक्ति की जरूरत होती है तो दुर्गा देवी को पूजते हैं तो किसी भी प्रकार की शक्ति को प्राप्त करना है तो देवी का पूजन किया जाता है इसलिए सौ ब्राह्मणों से उत्तम कन्या को कहा गया है.

सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए टाटा Bye-Bye करना होगा

हमें स्वयं के प्रति सकारात्मक होना पड़ेगा. हमें अपने संबंधों के प्रति सकारात्मकता को बनाए रखना पड़ेगा और यह सब हम तभी कर सकेंगे जब हम परमात्मा को याद करेंगे क्योंकि परमात्मा ही सकारात्मक शक्तियों का पावर हाउस है तभी हम सकारात्मक जीवन शैली जी सकेंगे. भय, मतलब जो चीज है ही नहीं, उसे हमने सोच-सोच कर सही मान लिया है. इसको दूर करने के लिए हमें कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जैसे मोबाइल, सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए टाटा, Bye-Bye करना होगा तथा आने वाले कुछ समय के लिए इनसे मुक्त हो कर के एकाग्रता के साथ पढ़ाई पर ध्यान देना होगा.

एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन 

ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने मानसिक एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन और एक्टिविटी भी कराई और रोज सुबह उठकर अपने मन को श्रेष्ठ विचार देकर सशक्त बनाने की विधि भी बताई गई. साथ ही एडिक्शन की जानकारी देते हुए सभी छात्राओं से “नशा मुक्त जीवन” जीने की प्रतिज्ञा भी कराई.

ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर यहां हुए विशेष कार्यक्रम.

➡️ शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास बड़तुमा

➡️ झूलेलाल स्कूल सिंधी कैम्प

➡️ ज्ञानोदय विद्यालय तिली

बटियां भारत का नाम रोशन करने वाली हैं

▪️बालिका दिवस पर लगभग 500 से अधिक बालिकाओं ने सीखा राजयोग

▪️मेडिटेशन से किया मन को मोटिवेट

▪️कुशल व्यवहार करने का किया संकल्प

▪️अपने लक्ष्य को किया पक्का

▪️बालिका ने कविता के माध्यम से रखे अपने विचार

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, ब्रह्माकुमारी खुशबू बहन, सीनियर कन्या छात्रावास बड़तूमा अधीक्षिका स्वाति शांडिल्य जी, जूनियर कन्या छात्रावास अधीक्षिका लक्ष्मी पटेल जी, कन्या छात्रावास बड़तुमा का समस्त स्टॉप और छात्राएं,

झूलेलाल स्कूल सिंधी कैम्प की प्राचार्या, समस्त स्टाफ एवं बालिकाएं, ज्ञानोदय विद्यालय तिली में बालिका छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती शुभी सोलंकी जी, श्रीमती भारती कपूर जी एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं