वैदिक वाटिका से प्रारंभ होगी सिंदूर यात्रा

वैदिक वाटिका बटालियन मकरोनिया में सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े के नेतृत्व में महिला जनप्रतिनिधियों, पार्षदों महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 27 मई मंगलवार के दिन शाम 6:30 बजे सिंदूर यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जो वैदिक वाटिका बटालियन मकरोनिया से प्रारंभ होकर भारत माता चौक मकरोनिया चौराहा पर समाप्त होगी, इस यात्रा में सांसद डॉ. वानखेड़े ने समस्त महिला जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, समाजसेवी महिलाओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई महिलाओ सहित अन्य महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।