सागर सांसद ने दीं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं

सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के घोषित परिणामों में जिन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट सूची में जगह बनाई या सफल हुए उन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता पाकर उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजन और समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह सफलता कठिन परिश्रम, अटूट लगन और अध्ययन के प्रति समर्पण भाव का परिणाम है। 

यह उपलब्धि न केवल उन बच्चों कि नहीं, बल्कि हम सभी के लिए गर्व की बात है, जो पढ़ाई करने वाले बच्चों को प्रेरणा देती है कि निरंतर प्रयास और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और लक्ष्य के प्रति गंभीरता और उत्साह से प्रयास करने प्रोत्साहित करेगी।

बच्चों की इस सफलता पर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जो बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं उन बच्चों से परीक्षा परिणाम से उदास ना होकर पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सफलता हासिल करने की अपील की है।