सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े के प्रयासों से एक हफ्ते के भीतर सागर लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों को दक्षिण और उत्तर भारत आने-जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है जिसके मिलने से वर्षों से चली आ रही क्षेत्रवासियों की मांग को काफी हद तक सफलता मिली है ।
इस सफलता के पीछे सागर सांसद के लगातार प्रयास, लोकसभा क्षेत्र से लगे हुये क्षेत्रों के सांसदों से बेहतर समन्वय और क्षेत्रवासियों की मांग को प्रभावी तरीके से रेलमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रभावी ढंग से मांग का प्रस्तुतिकरण का परिणाम है कि 24 अप्रैल को रीवा से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए साप्ताहिक ट्रेन चालू हुई ही थी कि अब 01 मई को दुर्ग से चलकर लाल कुआं नैनीताल तक पुनः एक साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ हो रही है, जिससे अब क्षेत्रवासियों को सीधी दक्षिण भारत और उत्तर भारत आने-जाने के लिए सीधी रेल सुविधा मिल गई है।
सागर लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों के लिए सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े की मेहनत रंग लाई और सागर डिविजनल मुख्यालय और छत्तीसगढ़ से और नॉर्थ इंडिया के लिए सबसे छोटा मार्ग वाया दमोह-सागर से जाता है, रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में सांसद वानखेडे द्वारा मंत्री के समक्ष सभी पहलू पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया इस दौरान सांसद के साथ विनोद चौकसे, अक्षत चौकसे भी उनके साथ थे । इस प्रस्तुतीकरण के परिणाम स्वरूप दुर्ग से लालकुआं (नैनीताल) के लिए नई विशेष ट्रेन 1 मई 2025 को शुरू होने जा रही है जो प्रत्येक गुरुवार से अपनी सेवाएं शुरू करेगी, जो सागर क्षेत्रवासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
यह ट्रेन सागर स्टेशन (SGO) से रात 10:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक समय है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:00 बजे मथुरा जंक्शन (MTJ) पहुंचेगी और शाम 6:00 बजे लालकुआं (LKU) जो नैनीताल के पास स्थित है, पहुंचेगी। यह समय-सारणी सागर से दिल्ली, रुद्रपुर और नैनीताल जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने वालों के लिए आदर्श है।
इन शहरों के यात्रियों के लिए भी मिलेगी ट्रेन सुविथा
इस नई रेल सेवा से सागर के अलावा रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी और लालकुआं जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से जुड़ सकेंगे। यह कनेक्टिविटी सागर को पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर प्रदान करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी कोच होंगे, जो यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करेंगे। मई और जून में यह ट्रेन सप्ताह में चयनित दिनों पर चलेगी। सागर लोकसभा के लिए यह गर्व का विषय है, जो नई संभावनाओं और बेहतर कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त करेगा।
सांसद ने व्यक्त किया आभार
उत्तर और दक्षिण भारत के लिए सागर लोकसभा क्षेत्र से सीधी रेल सुविधा प्राप्त होने पर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विभाग के शीर्ष अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
