गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निगमायुक्त हुए सख्त

शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा प्रातः नगर के विभिन्न वार्डो में पहुॅचकर सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

बुधवार को भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने खेल परिसर के सामने स्थित सांची पार्लर के आसपास पानी पाउच सड़क पर पाये जाने पर संबंधित पार्लर पर 2 हजार रूपये का जुर्माना सामने ही कराया, साथ ही पार्लर संचालक को हिदायत दी कि भविष्य में पुनः इस प्रकार की गलती न हो तथा अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

भ्रमण के दौरान निगमायुक्त शहर के मुख्य बाजारों, गलियों और आवासीय क्षेत्रों में नागरिकों से संपर्क करते हुये दुकानदारों को समझाईश भी दे रहे हैं कि वे अपने आस-पास की जगह को स्वच्छ रखें और कचरे को मुख्य मार्गों पर न फेंके बल्कि उसे डस्टबिन में एकत्रित करके कचरा गाड़ी को ही दें। उन्होंने कहा कि बार-बार समझाईश देने के बाद भी जो दुकानदार सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही लगातार की जायेगी इसलिये सभी लोग शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें तथा अपने घर एवं दुकान के आसपास गंदगी न होने दें।

भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने जोन प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने वार्डो में किसी भी स्थान पर कचरा एकत्रित न होने दें बल्कि सफाई कार्य के दौरान निकाले गये कचरे को तत्काल उठवाने की व्यवस्था करें ताकि रोड पर कचरा न फैले तथा वार्ड में स्थित सभी दुकानदारों को समझाईश दें कि वे अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें। निरीक्षण के दौरान अगर सड़क पर गंदगी फैली पायी जाये तो संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें।