▫️शहर के इन मैरिज गार्डन को नोटिस जारी.

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार शहर में स्थित विभिन्न मैरिज गार्डन द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा प्रबंधन की राशि जमा न करने पर नोटिस देने की कार्रवाई की गई है.

नोटिस में उल्लेख किया गया है कि अगर मैरिज गार्डन द्वारा तीन दिवस में कचरा प्रबंधन की राशि जमा नहीं की जाती है तो मैरिज गार्डन के पंजीयन का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा तथा उसे अनाधिकृत घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी.

राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि रुद्राक्ष मैरिज गार्डन एवं स्तुति मैरिज गार्डन द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि 1 लाख 78 हजार रुपए जमा नहीं कराई गई है, इसके अलावा लक्ष्मीनारायण वाटिका सहित अन्य मैरिज गार्डन को कचरा प्रबंधन की राशि जमा करने हेतु नोटिस देने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है अगर मैरिज गार्डन द्वारा समय सीमा के भीतर कचरा प्रबंधन की राशि जमा नहीं कराई जाती है तो उनके विरुद्ध भी नियम अनुसार उनके पंजीयन का नवीनीकरण न करने तथा अनाधिकृत घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी.