क्षेत्रवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले -सांसद

सागर और बीना क्षेत्र के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष अनुरोध किया है। उन्होंने रेल मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें सागर और बीना स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सांसद डॉ. वानखेड़े ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की, जिसमें शामिल हैं…

* ट्रेन संख्या 20171/20172 – वंदे भारत एक्सप्रेस (जबलपुर से दिल्ली)

* ट्रेन संख्या 12534 – पुष्पक एक्सप्रेस (मुंबई से लखनऊ)

* ट्रेन संख्या 22911 – शिप्रा एक्सप्रेस (इंदौर से हावड़ा)

* ट्रेन संख्या 12780 – गोवा एक्सप्रेस (नई दिल्ली से वास्को डी गामा)

* ट्रेन संख्या 22181 – जबलपुर से निजामुद्दीन

* ट्रेन संख्या 22162 – दमोह से भोपाल

* ट्रेन संख्या 14623 – पातालकोट एक्सप्रेस

* ट्रेन संख्या 11071 – इंटरसिटी एक्सप्रेस

इसके अलावा, उन्होंने मंडी बामोरा क्षेत्र के उन्नयन के लिए विशेष आग्रह किया एवं प्रयागराज के लिए ट्रेनों के ठहराव बनाने पर ज़ोर दिया साथ ही विभिन्न साप्ताहिक ट्रेनों के संचालन में भी सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं:


* ट्रेन संख्या 22614 (अयोध्या से रामेश्वरम) को कटनी, दमोह, सागर, भोपाल, और नागपुर से चलाए जाने की मांग की है।

* ट्रेन संख्या 12194 (जबलपुर से बैंगलोर) और ट्रेन संख्या 22684/12540 (लखनऊ से बैंगलोर) के रूट को भी सागर और आसपास के इलाकों से जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा है।

* ट्रेन संख्या 22407/22408 निजामुद्दीन – अंबिकापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाए जाने और इसके कोचों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई है।

* साथ ही, दमोह से सागर के रास्ते नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी शीघ्र शुरू करने की अपील की गई है।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने यह भी बताया कि बीना रिफाइनरी परियोजना क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसके लिए राजधानी और उद्योग जगत से जुड़े अधिकारियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी अत्यंत जरूरी है। साथ ही, सागर में केंद्रीय विश्वविद्यालय और रक्षा मंत्रालय की कई इकाइयां स्थित हैं। यहां भारतीय सेना की छावनी भी है, जिससे रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और शोधकर्ताओं का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा, “यह क्षेत्रवासियों की मूलभूत आवश्यकता है कि उन्हें बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिले, ताकि उनकी यात्रा में आसानी हो और सागर क्षेत्र का पर्यटन एवं आर्थिक विकास हो सके।” 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. लता वानखेड़े को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर शीघ्र उचित कदम उठाए जाएंगे और इन्हें जल्द से जल्द कार्यान्वयन में लाया जायेगा ।

यह पहल न केवल क्षेत्रवासियों के लिए कनेक्टिविटी को सुधारने का एक अहम कदम है, बल्कि इस क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सांसद डॉ. वानखेड़े की कड़ी मेहनत और क्षेत्रवासियों के हित में उठाए गए प्रयासों ने यह साबित कर दिया कि उन्होंने हमेशा अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिए तत्परता दिखाई है।