दो दिन बाद पकड़े गए हमलावर

फरियादी बादशाह पिता मुन्ना खान उम्र 29 साल नि० बीडी कालौनी बाघराज वार्ड सागर ने 7 फरवरी को बताया कि…..

मेरी रियाज खान बगैरा से पुरानी बुराई चल रही है दिनांक 06.02.2025 को मैं अपने घर पर था करीब 10.00 बजे रात को रियाज खान आमिर खान, शहजाद खान मेरे घर के सामने बुरी बुरी गालियां दे रहे थे जो मैंने गालिया देने से मना किया तो रियाज खान ने चाकू मारा जो मुझे दाहिने हाथ की भुजा में लगा जिससे खून निकलने लगा तो मैं अपने घर के अंदर भागा तो मेरे पीछे रियाज खान, आमिर खान, शाहजाद खान ने घर के अंदर घुसकर मुझे जान बूझकर जान से मारने की नियत से रियाज ने चाकू मारा जो गर्दन पर दाहिने तरफ लगा और खून निकलने लगा, आमिर खान ने तलवार मारी जो सिर में लगी कटकर खून निकलने लगा, शाहजाद खान ने चाकू मारा जो वाँऐं आंख पास लगा कटकर खून निकलने लगा इतने में अरमान सिद्धकी लोहे की रॉड और सीबी ने डण्डा मारा जो पीठ पर लगा मूंदी चोट आई मैं चिल्लाया तो पड़ोस में रहने वाला सोहिल मंसूरी बचाने आया तो शहजाद ने सोहिल को चाकू मारा जो दोनों हाथों के पंजो में लगा कटकर खून निकलने लगा। सभी लोग गालियां देते हुये भाग गये थे। फिर मैं व सोहिल पापा मुन्ना खान पड़ोसी सिद्धकी के साथ ईलाज कराने आया हूँ । इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी गण 01. शहजाद पिता नबाव मंसूरी उम्र 29 साल 02. आमिर पिता नबाव मंसूरी उम्र 25 साल दोनो नि० बीड़ी कालोनी बाघराज वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू तलवार को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके विरुद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि नंदराम सिंह ठाकुर 03. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 04. प्रआर नदीम शेख 05. प्रआर अनिल प्रभाकर 06. प्रआर प्रमोद बागरी 07. आर पवन सिंह 08 आर दीपक कुमार 09. आर लखन गंधर्व 10. आर गुडडू शर्मा 11. आर प्रेम कुमार