◽️सागर में बढ़ी कटरबाजी की घटनायें.

कांग्रेस ने शहर में बढ़ती कटरबाजी की घटनाओं का उठाया मुद्दा.


सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों तथा रेडियम कटर से आये दिन आम लोगों पर किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए प्रभावी रूप से पुलिसिंग व्यवस्था करने को लेकर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है.


पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश सागर जिले में बेअसर साबित हुये हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण आज 21 फरवरी बुधवार को थाना केन्ट क्षेत्र अंतर्गत वात्सल्य स्कूल के पास नकाब पोशों द्वारा दिन दहाड़े युवक पर कटर से हमला करने की घटना के साथ साथ विगत दिनों सागर शहर के कोतवाली थाना से कुछ ही दूरी पर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी गई साथ ही गत रविवार की रात्रि में सागर शहर के गोपाल गंज थाना क्षेत्र के तिली इलाके में एक फोटोग्राफर पर कटरबाजों द्वारा हमला करने की घटना को अन्जाम दिया है. उन्होंने कहा कि सागर में आए दिन कटरबाजों द्वारा पुलिस प्रशासन को चुनौती दी जाकर थाना मोतीनगर क्षेत्र के सूबेदार वार्ड,काकागंज तथा बाघराज, शनीचरी, शुक्रवारी,कृष्णगंज,लाजपतपुरा वार्ड आदि अन्य थाना क्षेत्रों में कटर से हमले करने की लगातार घटनाएं घटित की जा रही हैं. श्री चौधरी ने कहा कि थाना केन्ट,मकरोनिया, सिविल लाईन, बहेरिया, सानोधा, नरयावली,बण्डा सहित जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा ना तो व्यवस्थित पेट्रोलिंग की जा रही है और ना ही उक्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री तथा जुआ, सट्टा व अवैध कारोबार पर नकेल कसी जा रही है परिणाम स्वरूप जिले में आदतन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं परिणाम स्वरूप हत्या,लूट, चोरी, नकबजनी आदि आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं. पूर्व मंत्री चौधरी ने पत्र में मांग उठाई है कि सागर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने आदतन अपराधियों, अवैध कारोबार करने वाले तथा सक्रिय कटरबाजों पर कठोर कार्यवाही कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रभावी कार्यवाही की जावे.