◽️सागर – पकड़ा गया गांजा, कीमत एक करोड़ से ज्यादा.


बड़ी कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल टीम ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस बड़ी कार्यवाही में सागर जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गाजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार गांजे की खेप उड़ीसा से सागर लाई गई थी. गांजे को पोहा की बोरियों में नीचे दबाकर लाया गया था.