◽️पुलिस थाना मोतीनगर की कार्यवाही.

पुलिस थाना मोतीनगर के द्वारा दिनांक 04.4.2024 को थाने के बदमाश राकेश सूर्य पिता गणेश उर्फ जलेश उम्र 28 साल निवासी छोटा करीला थाना मोतीनगर को गिरफ्तार किया गया है आरोपी थाना मोतीनगर के अपराध क्रमांक 1. 47/2024 धारा 294, 323, 327, 506,34, 2. अपराध क्रमांक 300/24, 294,327, 506, ipc 3. Cr no 349/2024 धारा 34[2] ex. अधिनियम में फरार चल रहा था, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बदलकर रह रहा था आरोपी बहुत ही बदमाश प्रवृत्ति का है जो अवैध शराब की तस्करी में लिप्त रहता है इसके पूर्वी आरोपी पर कई अपराध पंजीबद्ध हैं.

इसी प्रकार दिनांक 4 अप्रैल की रात्रि में आईपीएल मैच के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर मोमिनपुरा तुलसी नगर वार्ड निवासी एक आरोपी से ₹10,000, एक मोबाइल, आईपीएल सट्टा खिलाने की आईडी सहित लाखों रुपए का हिसाब किताब पकड़ा गया है, जिसके विरुद्ध 4A सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है, आईपीएल के विरुद्ध थाना मोतीनगर की यह दूसरी कार्यवाही है. आईपीएल खिलाने वालों के संदेश नंबरों की जांच की जा रही है. वर्ष 2018 के मामले में फरार 2 स्थाई वारंटी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था उनसे पूछताछ के दौरान फरार एक और अन्य स्थाई वारंटी की जानकारी पुलिस के द्वारा निकलवा कर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है

उक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक शशिकांत गुर्जर, प्रधान आरक्षक जानकी रमन मिश्रा, प्रदीप दुबे, बृजेंद्र गौतम, विकास ठाकुर, योग प्रकाश, गुड्डू शर्मा, पवन सिंह, लखन प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही