◽️कचरा फेंकने वालों पर लगेगा अब स्पाॅट फाईन.

शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार और उसमें नागरिकों की सहभागिता को शामिल करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा प्रातः नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ नागरिकों से चर्चा कर उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित करने उन्हें जागरूक किया  जा रहा है.

       इसी क्रम में निगमायुक्त द्वारा गुरूवार को प्रातः बाघराज वार्ड मे रेमकी कंपनी के बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर कचरा निष्पादन करने की प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर में टूटे हुए भवनों से निकली हुई सामाग्री के संबंध मे समस्त जोन प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में जो भवन मालिक  सार्वजनिक स्थानों या सड़कों के किनारे टूटे हुए मकान के मलवे या भवन निर्माण की सामग्री डालते हैं तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका स्पाट फाइन करें और जो व्यक्ति टूटे हुए मकान के मलवे या निर्माण सामग्री को नहीं उठाता है, तो सामग्री को उठवाकर उस सामग्री को सीएनडी बेस्ट प्लांट भेजा जाए और सामग्री उठाने का पूरा व्यय संबंधित भवन स्वामी से लिया जाए.

भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने कुलपति निवास के सामने गन्ना रस की दुकान लगाने वाले दुकानदारों से चर्चा की और गन्ना का रस  ग्राहकों को देने में कांच के गिलासों का इस्तेमाल करने और कचरे को भी ठीक तरह से रखने पर उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि डिस्पोजल गिलासों के स्थान पर कांच के गिलासों में ही पेयजल पदार्थों को दें , ताकि डिस्पोजल कचरे के उत्सर्जन को कम किया जा सके. इसी प्रकार गन्ना के छिलकों को बोरी में एकत्रित कर रखें और कचरा गाड़ी आने पर उसी में डालें.