◽️भाजपा प्रत्याशी के साथ लगाये नमो नमो के नारे.

लोकसभा चुनाव के तहत सघन जनसंपर्क अभियान का क्रम सागर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान भाजपा से सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े के साथ विधायक शैलेंद्र जैन विशेष तौर पर मौजूद रहे.

बुधवार को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत अंबेडकर वार्ड से की गई. ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ विजय श्री दिलाने की अपील की. इस दौरान सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े और विधायक शैलेंद्र जैन ने बुजुर्ग मतदाताओं से आशीर्वाद भी लिया. मतदाताओं ने भी तिलक लगाकर और पुष्प भेंट कर सभी का स्वागत किया,जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने एक नाश्ते की दुकान पर कढ़ाई में समोसे तले.

 

इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वो कर दिखाया है जो पहले की सरकारें नहीं कर पाईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाओं को चलाकर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है. भाजपा का मूल सिद्धांत ही अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति का उत्थान करना है. इन्हीं सिद्धांतों पर चलकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत का निर्माण किया है. पूरी दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं जो भारत को नहीं जानता है. इसलिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अपना मत देकर विजय दिलाएं, ताकि देश में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकें.

भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने एजेंडों में जिन वादों को किया, उन्हें पूरा करके भी दिखाया, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही सभी गारंटी के पूरे होने के गारंटी है. उन्होंने देश को विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य रखा है, निश्चित तौर पर वह पूरा होगा. इसलिए आप आशीर्वाद स्वरुप अपना वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएं. 

इस दौरान निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,डालचंद पटेल, डा दशरथ मालवीय,नितिन सोनी,राहुल नामदेव,विशाल खटीक,प्रणव कन्होउआ,कमला यादव,गौरव नामदेव,अंकित विश्वकर्मा,गरीबदास जाटव,रिंकू नामदेव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे.