स्वदेशी मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक
स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन, स्वदेशी जागरण मंच के तत्वधान में आयोजित होने जा रहे स्वदेशी मेला की तैयारी को लेकर मेला स्थल पीटीसी ग्राउंड पर बैठक आयोजित की गई जिसमें मेला संयोजक, समाजसेवी कपिल मलैया, मेला संरक्षक भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेष केशरवानी, युवा समाजसेवी मेला सह संयोजक रिशांक तिवारी एवं अनिल अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी और टोली के सदस्यों ने मेले की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की.
इस अवसर पर मेला संयोजक कपिल मलैया ने बताया कि स्वदेशी मेला में शहरवासियों को स्वदेशी व्यंजनों का स्वाद स्वदेशी परंपरा अनुसार मिलेगा और हमारी संस्कृति मेला के माध्यम से परिलक्षित होगी. मेले में स्वदेशी कपड़े स्वदेशी वस्तुएं सहित 200 से अधिक स्वदेशी स्टॉल लगाए जा रहे हैं जहां अलग-अलग राज्यों के लोग स्टॉल लगाएंगे.
शैलेष केशरवानी ने बताया कि स्वदेशी उत्पादों को लेकर शहरवासियों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. हम सभी के लिए गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश में इस मेले का आयोजन सागर में हो रहा है. हमें अपनी मेहनत और लगन से इस मेले को सफल बनाना है और देश को स्वदेशी बनाने की दिशा में अपना योगदान देना है. सभी शहरवासियों से आग्रह है अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित मेला में पधारकर स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं.
मेले में 19 राज्यों की दिखेगी झलक
टोली के सदस्य अखिलेश समैया ने बताया कि मेले में 19 राज्यों के लगभग 200 से अधिक स्टॉल लग रहे हैं, जहां दैनिक उपयोग के अलावा सजावट की वस्तुएं भी मिलेंगी. मेले में हर दिन सुबह बच्चों-महिलाओं के लिए रोचक, सांस्कृति व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता होगी, जबकि दोपहर में विभिन्न भारतीय संस्कारों पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बुंदेली सहित विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य शामिल हैं.
इस अवसर पर अनिल अवस्थी, नितिन सोनी संगठन मंत्री, सावंत जी, माधव यादव, हिमांशु, पूजा प्रजापति, ज्योति रैकवार, आकांक्षा नामदेव, सोनू नामदेव आदि उपस्थित थे.

