⚡️विचार समिति ने 1100 स्थानों पर ध्वज फहराया

विचार समिति ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर घर- घर झंडावंदन थीम पर 1100 स्थानों पर विचार मोहल्ला परिवारों, सहायकों के साथ बड़े हर्षों-उल्लास के साथ झंडावंदन किया. विचार समिति लगातार पिछले 4 वर्षों से घर- घर झंडावंदन थीम पर 1100 से अधिक जगह झंडावंदन करती आ रही है. झंडावंदन करने का उदेश्य हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके मन में तिरंगा फहराने की इच्छा होती है, पर वे यह कर नहीं पाते लेकिन समिति के माध्यम से उन सभी व्यक्तियों को झंडावंदन करने का मौका मिलता है.

कपिल मलैया, अध्यक्ष

झंडावंदन की सामग्री समिति द्वारा (तिरंगा झंडा, डंडा, रस्सी आदि घर – घर पहुंचाये गए) एवं झंडाबंधन की पूरी जानकारी साझा की गई थी जैसे तिरंगे को सूर्योदय के पश्चात फहराया जाता है एवं सूर्यास्त से पूर्व इसे उतारना चाहिए. स्कूल चले अभियान अंतर्गत केंद्रों पर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी दी गई, साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. कविता, कहानी एवं नृत्य, नाटक, चित्रकला में भाग लेने प्रोत्साहित किया गया.

इन समितियों ने किया झंडावंदन

विचार समिति के समन्वयक व सहायक, एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान, एकता समिति, जैन मिलन, अपराजित मददगार योद्धा समाज कल्याण समिति, बालक हिल व्यू, धर्म रक्षा संगठन, अखिल भारत वर्षीय महिला परिषद, वैश्य महासमिति, निताई प्ले स्कूल मनेसिया, मातृ छाया क्लीनिक, तनिष्क शोरूम, ग्राम मोठी, ग्राम सीहोरा, राहतगढ़, मकरोनिया, तिली गांव आदि जगह विचार समिति के माध्यम से झंडावंदन किया गया.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विचार समिति एवं सिंघई दिलीप सौरभ फाउंडेशन की ओर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी कटरा बाजार में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र मालथौन ने संविधान के निर्माता एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. साथ ही विचार समिति कार्यालय में मुख्य अतिथि सुरेंद्र जैन मालथौन, दीप्ति चंदेरिया, प्रीति मलैया, विनय मलैया उपस्थित रहे. मंच का संचालन अखिलेश समैया ने किया.