राजघाट बांध को देखने पहुँचे निगमायुक्त

शहर की जीवनदायनी राजघाट बांध में विगत दिनों से हो रही वर्षा के कारण पानी आ जाने से अब बांध में फिर लहरें उठने लगी हैं मानो संकेत दे रही हैं कि पूरे वर्ष शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राजघाट बांध में पानी आ चुका है, जिसका निरीक्षण करने गुरुवार को सुबह नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पहुंचे और उन्होंने इंटकवेल से बांध में पानी के भराव को देखा और उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली, उन्होंने रा वॉटर में जल शुद्धीकरण कार्य से संबंधित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु को देखते पूरी सावधानी के साथ पानी का ट्रीटमेंट किया जाए और निर्धारित मापदंड अनुसार क्लोरीन, ऐलम और चूना का प्रयोग किया जाये, सप्लाई होने वाले पेयजल का निरंतर परीक्षण करने के साथ ही अन्य जरूरी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रखे जाने के निर्देश दिए ।

बेरीकेटिंग की जाए

निगमायुक्त ने राजघाट चौराहे पर निर्माण एजेंसी द्वारा खोदी गई रोड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां-जहां निर्माण कार्य हेतु सड़क या पुलिया बनाई जा रही है या सड़क किनारे जहां भी ऐसा कोई स्थान हो जहां किसी दुर्घटना होने की संभावना हो तो उस स्थान पर बेरिकेट्स या लाल फीता बांधा जाए ताकि नागरिक या वाहन चालक उस स्थान से दूरी बनाकर निकले।